राजनांदगांव

उदयाचल को एम्बुलेंस की सौगात
29-Mar-2025 3:20 PM
उदयाचल को एम्बुलेंस की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
समाजसेवी संस्था उदयाचल को भिलाई की फेरो स्केप निगम लिमिटेड द्वारा नेत्र चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया गया।
एफएसएनएल  संस्था ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उदयाचल द्वारा किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकर एम्बुलेंस की चाबी भिलाई में संस्था के सदस्यों को सौंपी। संस्था के अधिकारियों द्वारा एम्बुलेंस की चाबी सौंपते हुए संस्था के उत्तरोतर प्रगति की कामना करते भविष्य में निरंतर सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर एफएसएनएल के अधिकारीगण एवं संस्था के संरक्षक उत्तमचंद बैद, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी एवं सदस्य त्रिलोचन बग्गा, नितिश अग्रवाल, समृद्धि तिवारी उपस्थित थे। वर्तमान में उदयाचल में नेत्र चिकित्सा के अलावा फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा एवं विभिन्न सेवा गतिविधियां लगातार गतिमान है। 
 


अन्य पोस्ट