राजनांदगांव

अनुशंसा सहित अन्य विषयों की मिली स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2025-2026 पर विचार-विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2024-2025 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। साथ ही नगर निगम के विभिन्न विभागों के लिए निविदा आमंत्रण सहित अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के पूर्व में महापौर यादव सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा तथा महापौर परिषद के सभी प्रभारी सदस्यों का आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खांडे के अलावा विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
महापौर श्री यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु समान्यसभा को प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि बजट में शासन द्वारा राजनांदगांव के विकास के लिए दी गई स्वीकृति व बजट प्रावधान को रखा जाएगा। इसके अलावा जनहित एवं जनभावनाओं के अनुरूप बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले माह अपै्रल में नवरात्रि के पश्चात सामान्य सभा में बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
महापौर श्री यादव ने बताया कि बजट के अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। इसके अलावा मवेशी बाजार निलामी की उच्चतम बोली की स्वीकृति तथा वार्षिक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही शासन के निर्देशानुसार नवागांव ट्रेंचिंग ग्राउंड में शेष लिगेसी वेस्ट पार्ट-2 के निपटान के लिए निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में महापौर श्री यादव ने अधिकारियो से कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। चूंकि नगर निगम जनता से जुड़ी संस्था है। जनता की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पार्षदों से सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे, अधिकारी-कर्मचारी संबंधित वार्ड के पार्षद से मिलकर जानकारी देकर कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने अधिकारी कर्मचारी के पदोन्नति, क्रमोन्नति तथा अनुकंपा नियुक्त के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने आयुक्त विश्वकर्मा को निर्देशित किया।
बैठक मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, सुनील साहू, शैंकी बग्गा, केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, वर्षा शरद सिन्हा, बिना धु्रव, डीलेश्वर प्रसाद साहू, राजा माखीजा एव राजेश जैन रानू, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।