राजनांदगांव

आयुक्त ने की कॉलोनियों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। महापौर मधुसूदन यादव निगम सीमा क्षेत्र के वार्डों में जाकर नागरिकों से रूबरू हो मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के संबंध में चर्चा कर उनकी समस्या से अवगत हो रहे हंै और उनसे नगर विकास के लिए सुझाव भी ले रहे हैं। गुरुवार को महापौर द्वारा निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, पार्षद सतीश मसीह एवं निगम के अधिकारियों के साथ नेहरू नगर पहुंचकर वहां के रहवासियों से मुलाकात की। कालोनीवासियों ने कालोनी की समस्याओं एवं कार्यों के बारे में महापौर श्री यादव को जानकारी दी। इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा भी सफाई निरीक्षण की कड़ी में वार्ड नं. 45 के कालोनियों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर यादव सुबह नेहरू नगर पहॅंच कालोनी के सभी सडक़ों में घूम कालोनीवासियों से मुलाकात की। कालोनीवासियों ने उनका स्वागत कर कालोनी में कराए जाने वाले कार्य तथा समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया। महापौर यादव ने कालोनीवासियों की मांग पर कालोनी के गेट के सामने पुलिया निर्माण, रोड निर्माण तथा उद्यान बनाने के अलावा ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने आवश्यक कार्रवाई हेतु कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कालोनी के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना है और साफ-सफाई, बिजली आदि की समस्या का यथासंभव निराकरण करना है।
इसी प्रकार आयुक्त विश्वकर्मा वार्ड नं. 45 के कालोनियों का निरीक्षण कर पं.दीनदयाल कालोनी में रिक्त भूमि पर उद्यान बनाने प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसी प्रकार खंडेलवाल कालोनी में उद्यान मरम्मत करने, बोरिंग मरम्मत करने तथा गणपति विहार कालोनी में नाली मरम्मत संबंधी कार्य का निराकरण करने तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि कालोनियों में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और घर-घर कचरा संग्रहण कर यूजर चार्ज की नियमित वसूली की जाए।