राजनांदगांव

पीएम मोदी का 30 को बिलासपुर आगमन, भाजपा की तैयारी बैठक
28-Mar-2025 3:52 PM
पीएम मोदी का 30 को बिलासपुर आगमन, भाजपा की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा की आवश्यक बैठक गत् दिनों जिला भाजपा कार्यालय में संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक अवधेश चंदेल एवं जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। 

बैठक में हाल में ही संपन्न त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जीतकर आए भाजपा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। बैठक की प्रस्तावना रखते जिलाध्यक्ष श्री राजपूत ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन आगामी 30 मार्च को बिलासपुर संभाग के बिल्हा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम में होने जा रहा है। राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने यह बैठक आयोजित है। उन्होंने कहा कि हम भारी मात्रा में भाजपा के प्रतिनिधि चुनाव जीते हैं, परंतु चुनौतियां कम नहीं हुई है, बल्कि अब निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता के लिए लगातार कार्य कर भाजपा का जनाधार बढ़ाना है। 

मुख्य वक्ता संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को निगम, निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतीराज के चुनावों में मिली और सर्वाधिक रूप से भाजपा समर्थित  प्रत्याशियों के विजयी होने पर सभी का सम्मान और धन्यवाद ज्ञापित करने देश के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन हम सभी का परम सौभाग्य है।

 

जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया और सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों की करतल ध्वनि से प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चेंबर ऑफ  कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल एवं प्रदेश मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर शुभकामनाएं भी दी गई और उनका सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव ने कहा कि हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह गौरव की बात है की  छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष में अभी महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू  के आगमन पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है।


अन्य पोस्ट