राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के लिए सीबीएसई का दो दिवसीय कम्पेटेन्सी बेस्ड असेसमेंट (सेकंडरी लेवल) ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन के रूप में एमजीएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य एन्सी वर्गीस तथा अभ्युदय पब्लिक स्कूल कवर्धा के उप प्राचार्य फजलुर रहमान खान को आमंत्रित किया गया था। दोनों रिसोर्स पर्सन ने सीबीएसई के दो दिवसीय प्रोग्राम को संचालित करते बारी-बारी से शिक्षकों को वस्तुनिष्ठ, विचारात्मक तथा तर्क शक्ति बढ़ाने वाले प्रश्नों का निर्माण कैसे किया जाए, इसे विस्तार से बताया। ट्रेनिंग प्रोग्राम को रोचकता प्रदान करने बीच-बीच में आकर्षक गतिविधियां कराई गई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने कहा कि युगांतर द्वारा समय-समय पर इस तरह के रचनात्मक प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहेंगे। जिससे शिक्षकगण लाभान्वित हो सके और विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके। इस प्रोग्राम में भाग लेने चक्रधरपुर रेल्वे पब्लिक स्कूल से शिक्षकों की एक टीम भी आई थी। उन्होंने मुक्त कंठ से इस आयोजन, भोजन और निवास की सराहना की है। रिसोर्स पर्सन एन्सी वर्गीस ने भी युगांतर को अपना परिवार मानते यहां की सुविधाओं की सराहना की है। इसी तरह के विचार रिसोर्स पर्सन फजलुर रहमान खान ने भी रखे। आयोजन की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।