राजनांदगांव

सप्तरंग समारोह के कलाकारों ने बांधा समा
28-Mar-2025 3:44 PM
सप्तरंग समारोह के कलाकारों ने बांधा समा

नांदगांव में तीन दिनी समारोह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर स्थानीय चक्रधर कला कत्थक कल्याण केंद्र और भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त प्रयास से कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के जरिये दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत समारोह में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने दर्शकों को अपनी कला से अभिभूत कर दिया। साथ ही नए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उपलब्ध मंच को सार्थक बनाया। 

पहले दिन लखनऊ घराने के कलाकार एवं टीवी-शो की कलाकार शुरूआत नेहा सिंह एवं नेहा सिंह डांस कंपनी के कलाकारों ने कथक यात्रा की प्रस्तुति से समारोह की यात्रा प्रारंभ हुई।  जिसमें लव-कुश की कथा से वर्तमान बॉलीवुड में उसकी झलक तक कथक की विविध आयामों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतिकरण से दर्शन को मंत्र मुक्त किया। साथ ही शास्त्रीय गायन एवं कथक नित्य में गुरु वंदना कृष्ण वंदना ने दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम में शिक्षाविद नीरज बाजपेयी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला न्यायालय के सीजीएम श्री भूपत साहू ने भी उभरते हुए कलाकारों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम के आखिरी में भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चौधरी ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


 

संस्था के संचालक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा और तुषार सिन्हा ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में संस्था में अध्ययनरत कत्थक नृत्य की छात्रा प्रसिद्धी सिन्हा, सनीक्षा मेश्राम, प्रियल राजा, मनस्वी भट्टड व दिव्यांका नागेश्वर समेत अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट