राजनांदगांव

अनाप-शनाप किराया नहीं वसूलने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। चैत्र नवरात्र को लेकर डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल व लॉज संचालकों एवं आटो चालकों का अधिकारियों ने डोंगरगढ़ थाना में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
चैत्र नवरात्रि पर्व वर्ष 2025 में 30 मार्च से प्रारंभ हो रहा है, जिसे ध्यान में रखते 27 मार्च को डोंगरगढ़ थाना परिसर में एसडीएम मनोज मरकाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार कमल किशोर साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल व लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों की बैठक आयोजित कर नवरात्रि पर्व को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान बैठक में उपस्थित होटल व लॉज संचालकों एवं आटो चालकों से सुझाव लेकर आवश्यक निर्देश दिए। ऑटोचालकों को बाहर से आए दर्शनार्थियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करते दूरी हिसाब से पूर्व में तय निर्धारित दर पर ही किराया लेने व दर्शनार्थियों से अनाप-शनाप किराया शुल्क नहीं वसूलने हिदायत दी गई। साथ ही होटल व ढाबा एवं लॉज संचालकों व कर्मचारियों को नियमों का पालन करते होटल व ढाबा एवं लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने एवं रजिस्टर में इंद्राज करने के साथ ही संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना को सूचना देने हेतु समझाईस दिया गया है। होटल व ढाबा एवं लॉज में लगे खराब सीसीटीवी कैमरा को तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। होटल व लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों से दर्शनार्थियों के साथ किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार नहीं करने हिदायत दिया गया है।