राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं के आवास और ठिकानों में सीबीआई की छापेमारी कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेसियों ने पुतला फूंका।
सीबीआई पर केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और डराने की नीयत से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
स्थानीय जयस्तंभ चौक में कांग्रेसियों ने सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते कार्रवाई को अनुचित करार दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल पुरानी विष्णुदेव साय सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। वहीं पूर्व सीएम बघेल की लोकप्रियता आज भी कायम है। उनके 5 साल के कार्यकाल को जनता याद कर रही है। जिसके कारण बीजेपी सरकार के इशारे पर सीबीआई ने छापामार कर डराने का कुत्सित प्रयास किया है।
वरिष्ठ पार्षद हफीज खान ने कहा कि पूर्व सीएम बघेल के साथ हो रहे अत्याचार पर जनता की नजर है। वह एक जनप्रिय नेता हैं। यह बात भाजपा को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सीबीआई के ऐसे कार्रवाई का कड़ा प्रतिरोध कर रहा है। कांग्रेस विचारधारा वाले कार्यकर्ताओं में सीबीआई का खौफ का जरा भी असर नहीं है, इसलिए ऐसे कार्रवाई के खिलाफ हर कार्यकर्ता एकजुट है। पुतला फूंकने के दौरान सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसे कार्रवाई का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। भाजपा डर और आतंक के बल पर राज करना चाह रही है। इस दौरान हफीज खान, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, मेहुल मारू, अशोक फडऩवीस, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, झम्मन देवांगन, पदम कोठारी, महेन्द्र यादव, माया शर्मा, भागवत साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।