राजनांदगांव

सडक़ हादसे में जख्मी युवक की तीन दिन बाद अस्पताल में मौत
28-Mar-2025 2:59 PM
सडक़ हादसे में जख्मी युवक की तीन दिन बाद अस्पताल में मौत

खैरागढ़ के अतरिया इलाके में हुई थी घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
खैरागढ़ जिले के अतरिया इलाके में मंगलवार को सडक़ हादसे में जख्मी हुए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। 
25 मार्च को खैरागढ़ के बरेठपारा के रहने वाले ताम्रध्वज जंघेल उस समय हादसे का शिकार हो गए, जब वह अपनी इनोवा कार से खैरागढ़ लौट रहा था और उसी दौरान सामने चल रही ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगने के कारण इनोवा कार सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में ताम्रध्वज जख्मी हो गया था। इस हादसे में कार में सवार एक अन्य भागचंद वर्मा को भी मामूली चोंट लगी थी। 

मिली जानकारी के मुताबिक ताम्रध्वज जंघेल अपनी कार की सर्विसिंग कराकर भिलाई से लौट रहे थे। रात लगभग 10 बजे अतरिया रोड में ग्राम डूडा के पास सामने चल रही एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। वहीं पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में ताम्रध्वज जंघेल को गंभीर चोंट पहुंची। ताम्रध्वज स्वयं वाहन चला रहा था। घायल हालत में उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक उनका इलाज चल रहा था। जीवन-मृत्यु के बीच जारी संघर्ष में ताम्रध्वज हार गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट