राजनांदगांव
.jpg)
प्रेमी जोड़े का संबंध अलग-अलग धर्म से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च। राजनांदगांव जिला कार्यालय परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता एक युगल जोड़ी के विवाह के आवेदन की सुनवाई का विरोध करने पहुंचे। दरअसल प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्मों से वास्ता रखता है। युवक मुस्लिम समाज से है। वहीं युवती यादव समुदाय की है। आज प्रेमी जोड़े को विवाह के प्रकरण पर सुनवाई के लिए उपस्थित होना था। इससे पहले बजरंग दल और युवती के परिजन एक भीड़ की शक्ल में कलेक्टोरेट में पहुंच गए, जहां काफी हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने इसी थानांतर्गत एक गांव की युवती से कानूनी रूप से विवाह करने के लिए अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया था। जिसकी सुनवाई के लिए आज 28 मार्च को उन्हें उपस्थित होना था। न्यायालय की ओर से परिजनों को विधिवत रूप से नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी, तभी इस बात का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक से विवाह करने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक मामले की जानकारी भेजी। इसके बाद आज तय समय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में धावा बोल दिया। संवेदनशील मामला होने की वजह से सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक और कोतवाली प्रभारी रामेन्द्र सिंह दल-बल के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवक द्वारा युवती को बरगलाया गया है। युवक का स्थाई ठिकाना से लेकर अन्य व्यक्तिगत जानकारी से युवती अंजान है। ऐसे में युवक ने प्रेमजाल में फांसकर युवती को शादी के लिए लुभाया। इस बीच कलेक्टोरेट में पुलिस बल तैनात किया गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा युवक के खिलाफ प्रशासन से लिखित शिकायत की गई है। बहरहाल प्रेमीयुगल की गैरमौजूदगी में काफी हंगामा हुआ। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। इधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।