राजनांदगांव

दुबेलिया साहू समाज ने मनाई भक्त माता कर्मा की जयंती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दुबेलिया साहू समाज द्वारा श्यामपुर छुईखदान में जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ततपश्चात श्यामपुर स्थित सामाजिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने शुभकामनाएं देते कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज पूरी दृढ़ता, ईमानदारी, परिश्रम एवं मजबूती के साथ खड़ा है। साहू समाज मेहनतकश होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति वाला है। यह एक ऐसा समाज है, जो नशे से दूर रहकर राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
उन्होंने भक्त माता कर्मा का स्मरण करते कहा कि उन्होंने अपने भक्ति बल पर बालक श्रीकृष्ण का आह्वान किया था। साहू समाज के लोग वर्तमान में कृषि, प्रशासन, व्यवसाय, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में में आगे बढ़ रहे हैं और विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। श्री सिंह ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बढिय़ा आयोजन के लिए बधाई दी।
इस दौरान केंद्रीय दुबेलिया साहू समाज के अध्यक्ष शिवकुमार साहू, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार,ए भावेश कोचर, सत्यपाल साहू, मदन साहू, सीआर साहू, मकसूदन साहू, मनीष साहू, केशव साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित एवं महिलाएं उपस्थित थे।