राजनांदगांव

कलेक्टर ने वार्डों में लिया सफाई का जायजा समुचित सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
27-Mar-2025 3:43 PM
कलेक्टर ने वार्डों में लिया सफाई का जायजा   समुचित सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मार्च। सफाई निरीक्षण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बुधवार को लखोली क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेकर नवरात्र पर्व को ध्यान में रखकर शहर में समुचित साफ-सफाई करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।

हाट बाजार में साफ-सफाई देख कहा कि सब्जी विक्रताओं को व्यवस्थित पसरा लगाने समझाईस दें, सामुदायिक शौचालय एवं उदयाचल की ओर गेट के पास ठेला हटवाने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए। लखोली बैगापारा में साफ-सफाई देख कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र को ध्यान में रखकर प्रतिदिन साफ-सफाई करें, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाएं। एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर गीला-सूखा कचरा व्यवस्थित करने तथा कबाड़ का निपटान करने सुपरवाईजर को निर्देशित किया। बैगापारा पानी टंकी के पास के शौचालय का मरम्मत कराने संबंधित आधिकारी से कहा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत लखोली मे निर्मित दुकानों के सामने शेड लगाने पर संबंधित से हटवाने के निर्देश दिए। जिससे यातायात बाधित न हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि अगामी नवरात्रि त्यौहार को देखते शहर में साफ-सफाई कराएं, कचरे का ढेर न लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

 सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट