राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। डोंगरगढ़ से सटे देवकट्टा गांव में एक परिवार में अज्ञात चोरों ने एक लाख नगद और करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वारदात के दौरान परिवार गहरी नींद में था। सुबह पत्नी के जागने पर चोरी का खुलासा हुआ। घटना 25 मार्च की रात की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के नजदीक देवकट्टा गांव के रहने वाले खुम्मन कंवर का परिवार रोज की तरह खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह जब पत्नी साफ-सफाई करने के लिए उठी तो पूजा कमरे में ताला टूटा हुआ था। पूजा घर के आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नदारद मिलने से महिला के होश उड़ गए। उसने पति समेत परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पति ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उसने बताया कि एक लाख रुपए नगदी तथा डेढ़ लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण मिलाकर कुल ढाई लाख की चोरी हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।