राजनांदगांव

चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ मेले की तैयारी पूरी करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की और इसके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है और उसी दिन से मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। इसे देखते सभी अधिकारी जिन्हें अलग-अलग मेला के संबंध में तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे तैयारियां पहले से ही पूरी कर ले। उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। डोंगरगढ़ पहुंचने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खासतौर पर पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण एवं विकास कार्य संचालित किए जा रहे है। इसके तहत सडक़, तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के कार्य किए जा रहे हैं। सडक़ निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में मुरूम एवं गिट्टी की आवश्यकता पड़ती है। सभी निर्माण एजेंसियां पहले ही पंचायतों में आवेदन कर इसकी पर्याप्त व्यवस्था कर लें, ताकि बरसात प्रारंभ होने पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में दिक्कत नहीं आए। उन्होंने कहा कि गिरते भू-जल को देखते जिले में जल संरक्षण की महती आवश्यकता है। इसके लिए बरसात का पानी रोककर रिचाजिंग की व्यवस्था एवं उपाय करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर किए जाए। इसके अलावा जिले के उद्योग एवं अन्य प्रकार की संस्थाओं में पानी का दुरूपयोग नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इन संस्थाओं में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के तहत शासन द्वारा भू-अर्जन का कार्य किया गया है, इसके तहत मुआवजा भुगतान के बाद अर्जित भूमि शासन के नाम हो जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।