राजनांदगांव

मिथिलाधाम में 30 को ज्योति कलश की स्थापना
27-Mar-2025 3:13 PM
मिथिलाधाम में 30 को ज्योति कलश की स्थापना

राजनांदगांव, 27 मार्च। श्री गणेश हनुमान मंदिर मिथिलाधाम में 30 मार्च नवरात्रि के उपलक्ष्य में पूज्य श्री मोनी बाबा के निर्देश पर विश्व कल्याणर्थ ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी।

 नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री मिथिला महिला मंडल द्वारा संध्या के समय भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावा बम्लेश्वरी तीर्थयात्रियों के ठहरने एवं स्नान व भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

 ज्ञात हो कि प्रथम बम्लेश्वरी पदयात्री रायपुर के प्रथम उप महापौर गंगाराम शर्मा एवं उनके साथियों के लिए  श्रीगणेश मंदिर मिथिलाधाम में ठहरने और भोजन की व्यवस्था मंदिर के अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा कराया गया था। बाद मे जिलाधीश गणेशशंकर मिश्रा द्वारा इस व्यवस्था  का विस्तार हुआ। उस दिन से प्रति नवरात्र पर्व पर बम्लेश्वरी पद यात्रीगण  श्रीगणेश हनुमान मंदिर मिथिलाधाम में  सेवा का अवसर प्रदान करते हैं। नवरात्र पर्व के अंतिम दिन भक्तजन को शरबत-ठंडाई का वितरण  किया जाता है। अशोक चौधरी ने बताया कि राजनांदगांव बम्लेश्वरी यात्रियों की सेवा प्रदेश  में एक मिसाल बन गया है।


अन्य पोस्ट