राजनांदगांव

एनआईए ने दिए पुलिस अफसरों को टिप्स
27-Mar-2025 1:39 PM
एनआईए ने दिए पुलिस अफसरों को टिप्स

 नांदगांव में प्रदेशभर के 60 से ज्यादा राज्य पुलिस अफसरों संग एनआईए की कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को यूएपीए और राष्ट्र विरोधी ताकतों जैसे संवेदनशील मसलों में कानूनी कार्रवाई के तौर-तरीके से अवगत कराया। 

स्थानीय पुलिस लाइन में 25 मार्च से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यशाला में नक्सल, आतंकवादी और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के 60  से ज्यादा अफसरों ने कार्यशाला में एनआईए के अफसरों द्वारा बताए गए अहम जानकारियों को समझा। तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा ने किया था।

बताया जा रहा है कि कार्यशाला देश विरोधी ताकतों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर केन्द्रित थी, इसलिए  शासन ने एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर तथा विभाग के प्रमुख कानून के जानकार कर्मियों को विशेषतौर पर कार्यशाला में भाग लेने के निर्देश दिए थे। राज्यभर के अलग-अलग जिलों के अधिकारियों ने तीन दिनों तक कार्यशाला में मिली जानकारी के साथ अध्ययन किया।

एनआईए के दो एसपी स्तर के अधिकारियों ने यूएपीए  व दूसरे राष्ट्र विरोधी मामलों के कानूनी तरीके से निपटारे की पुलिस अफसरों को जानकारी दी। यह पहला मौका है जब एनआईए ने एक कार्यशाला राजनांदगांव में आयोजित किया।

बताया जा रहा है कि यूएपीए व दूसरे धाराओं को लेकर पुलिस महकमा के पास जानकारियों का आभाव रहा है। राजनांदगांव रेंज में कार्यशाला आयोजित करने के पीछे नक्सल क्षेत्र भी होना है। पिछले दिनों मोहला-मानपुर जिले में एनआईए की टीम ने बिरजू तारम हत्याकांड की जांच के लिए छापमार कार्रवाई की थी।

बहरहाल, एनआईए द्वारा आयोजित कार्यशाला में पुलिस अफसरों को कई अहम और महत्वपूर्ण जानकारी मिली।


अन्य पोस्ट