राजनांदगांव

डिस्पोजल व दूध का पैकेट बिखरा देख आयुक्त ने जताई नाराजगी
17-Mar-2025 3:17 PM
डिस्पोजल व दूध का पैकेट बिखरा देख आयुक्त ने जताई नाराजगी

दुकानदारों व ठेला वालों को समझाईश देने निर्देश, अपालन पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। 
आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा वार्डों में साफ-सफाई देख एक ओर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।  वहीं दूसरी ओर वार्डवासियों से चर्चा कर सफाई में सुधार के लिए सलाह ले रहे हैं। उन्होंने शहर के अंतिम वार्ड हल्दी में साफ-सफाई देख लोगों से फीडबैक लिया।

आयुक्त ने हल्दी में साफ-सफाई देख हाजिरी रजिस्टर की जांच कर सुपरवाईजर से कहा कि  प्रात: उपस्थिति लेकर उपस्थित कर्मचारी का कार्य की समाप्ति समय मिलान करे कि वह निर्धारित समय तक कार्य कर रहा है कि नहीं और बिना अनुमति अनुपस्थित कर्मचारी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराए, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर लोगों से साफ-सफाई के लिए चर्चा करें, उनके द्वारा बताए समस्या का समाधान करें, उन्हें स्वच्छता से जोड़े। उन्होंने सुलभ शौचालय मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य में गति लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

बसंतपुर जिला चिकित्सालय पास का नाला को देख आयुक्त ने कहा कि नाला की नियमित रूप से सफाई कार्य जारी रखे। नाला के आसपास डिस्पोजल, दूध का पैकेट, कचरा आदि बिखरे देख स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि आसपास के दुकानदार ठेला वालों को कचरा नहीं फेंकने समझाईस  दें, अपालन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जहां भी झिल्ली पन्नी डिस्पोजल बिखरा दिखे, उसकी सफाई तो करें, पर आसपास के दुकानदारों या फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।


अन्य पोस्ट