राजनांदगांव

साफ-सफाई और पेयजल की स्थिति से महापौर हुए अवगत
16-Mar-2025 4:17 PM
साफ-सफाई और पेयजल की स्थिति से महापौर हुए अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
महापौर मधुसूदन यादव ने बीते दिनों वार्ड नं. 2 के दीवानटोला क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात कर साफ -सफाई एवं पेयजल के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उनके साथ पार्षद सावन वर्मा सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता सुषमा साहू व अनुप पाण्डे उपस्थित थे।

महापौर श्री यादव ने दीवानटोला में पैदल भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने साफ-सफाई की चर्चा कर कहा कि आप सब भी सफाई में सहयोग करें। कचरा निगम की गाडी में ही डाले, अपने घर के आसपास साफ सुथरा रखे। पानी सप्लाई के संबंध में उन्होंने चर्चा की। लोगों ने बताया कि दीवानटोला के कुछ क्षेत्र में पानी की समस्या है, जहॉ टैंकर से सप्लाई की जाती है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि समस्याग्रस्त क्षेत्र मे सिन्टेक्स टंकी लगाए और उसे टैंकर से भर,े ताकि समय में क्षेत्रवासियों को पानी मिल सके। 

महापौर श्री यादव श्याम रेसिडेस जाकर लोगों से मिले और उनसे सफाई, पानी के संबंध में चर्चा की। कालोनीवासियों ने बोर से पानी सप्लाई होना बताया और कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की किल्लत होती है। महापौर ने कहा कि भविष्य में नल से पानी सप्लाई करने पानी की उपलब्धता के आधार पर नल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि आगामी दिनों मे स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। जिसमें आप सब लोगों के सहयोग से ही हम उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट