राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। होली पर्व के दौरान आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
आरोपी के खिलाफ थाना बसंतपुर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। होली पर्व के दौरान मोहल्ले में परिशांति भंग करने वाले अनावेदक के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को मोबाइल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होम्योपैथिक कार्यालय सागरपारा राजनांदगांव के पास हाथ में धारदार चाकू रखकर आने-जाने वाले आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना मौके पर पहुंचकर आरोपी सूर्यकांत गोड उर्फ दादू 28 साल निवासी सागरपारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार मोहल्ले में शांति भंग करने वाले अनावेदक लल्लू पांडे 24 साल निवासी चौखडिय़ापारा राजनांदगांव के विरूद्ध प्रतिबंधात्क धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी एवं अनोवदक को माननीय न्याललय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी एवं अनावेदक को जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।