राजनांदगांव

नाबालिग को भगाया, गिरफ्तार
16-Mar-2025 4:15 PM
नाबालिग को भगाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश गौतम, पुलिस  अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 12 मार्च को प्रकरण के नाबालिग पीडि़ता को ग्राम हुरेली जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी से आरोपी जोनू ओघरे 19 साल निवासी नवागांव वार्ड नं. 15 बेमेतरा के कब्जे से बरामद किया गया।  आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से मामले में धारा 87, 64(2) (ड)  बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी जोनू ओघरे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट