राजनांदगांव

सांसद कार्यालय में मनी होली
16-Mar-2025 4:14 PM
सांसद कार्यालय  में मनी होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
सांसद कार्यालय में बीते दिनों हर्षोल्लास के साथ सांसद संतोष पांडे की उपस्थिति में होली पर्व मनाया गया। सांसद संतोष पांडे को अबीर-गुलाल लगाकर उनके समर्थकों ने शुभकामनाएं दी। 

संतोष पांडे ने प्रदेश एवं जिलेवासियों को  होली पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि अधर्म पर धर्म का जीत का पर्व है, असत्य पर सत्य की जीत होती है। श्री पांडे ने कहा कि रंगों का यह उत्सव आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लाए, यही भगवान से कामना करता हूं। इस अवसर पर आर्यन साहू, आशुतोष सिंह, कुलदीपका देवांगन, अरविंद बैंद,  लक्की सिन्हा, नीरज यूके, राजेंद्र जैन, रोहित यूके, सुभाष सिन्हा, दुर्जन निषाद, राकेश सिन्हा आदि बड़ीसंख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट