राजनांदगांव

नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत
16-Mar-2025 1:15 PM
नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत

त्यौहारी खुशी मातम में बदली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
शहर के शंकरपुर के रहने वाले एक नौजवान युवक की शिवनाथ नदी के मोहड़ घाट में नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर के बाद होली पर्व की खुशी चंद मिनटों में मातम में बदल गई। शंकरपुर मोहल्ले में शोक का माहौल बन गया। परिजनों तक जब हादसे की जानकारी पहुंची तो उनके होश उड़ गए।  

मिली जानकारी के मुताबिक शंकरपुर के 19 वर्ष के राहुल साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गया था। इससे पहले उसने मस्ती करते रंग-गुलाल के साथ होली खेली। परिजनों को संभवत: बिना बताए वह 5 दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के मोहड़ तट में पहुंच गए। 

दोस्तों को नहाते देखकर राहुल भी नदी में उतर गया। बताया जाता है कि युवक को तैरना नहीं आता था। इस बीच वह गहरे पानी में चला गया और अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। 

आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बसंतपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट