राजनांदगांव

निगम आयुक्त ने ली सेंटर प्रभारियों की बैठक
29-Jan-2025 3:21 PM
निगम आयुक्त ने ली सेंटर प्रभारियों की बैठक

कचरा पृथककरण करने जागरूकता लाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिए जन जागरूकता लाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रभारियों से प्रतिदिन घर-घर कचरा एकत्रित कर घर में ही कचरा पृथक करने समझाईस देने तथा शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने के निर्र्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा ने एसएलआरएम सेन्टर प्रभारियों से कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है, उसके पूर्व व्यवस्था में सुधार करना है। इसके पूर्व की टीम ने कहा है कि राजनांदगांव में पहले जैसा काम सेन्टर में नहीं हो रहा है, इसे गंभीरता से लेना है। उन्होंने कहा कि कई सेन्टरों में स्वच्छता दीदीयो पर सुपरवाईजरो का नियंत्रण नहीं है। आप लोगों का काम सुबह उपस्थिति लेने के बाद उनके कचरा संग्रहण स्थल में जा कर देखना भी है, कि दीदीया डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर रही है कि नहीं। उन्हेंं बतावे कि वे घर से ही कचरा अलग-अलग कर लें। इस संबंध में लोगों को समझाईश देने कहा। यदि उनकी बातें नहीं मानते तो आप लोग जाकर समझाईस दें तथा उनके घर के सामने ही कचरा पृथककर बताएं। उन्होंने कहा कि कुछ घरों में डस्टबिन नहीं है कि शिकायत की जाती है, इस संबंध में घर वालों को बतावे कि आपके घर का कचरा आपको अलग-अलग रखना है और घर में ही कचरा पृथककर स्वच्छता दीदीयों को देना है।

आयुक्त ने कहा कि जिन दीदीयों द्वारा कचरा कम लाया जाता है उनसे कारण पूछे, क्योकि वो या तो कचरा संग्रहण ठीक से नहीं कर रही है या मुक्कड में कचरा डाल रही है। उन्होंने कहा कि कई स्वच्छता दीदीयों द्वारा कचरा इधर उधर डालने संबंधी शिकायत लोगों द्वारा की जाती है। इस प्रकार का कार्य न हो इसके लिये निगरानी करे तथा लंबे समय से अनुपस्थित दीदीयों की प्रभारी को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि गीला कचरा के लिए बने पीठ का उपयोग ठीक से नहीं हो रहा है, इस पर ध्यान देकर कार्य करे, ताकि खाद बनने में सुविधा होवे। उन्होंने सतप्रतिशत युजर चार्ज वसूली करने के साथ साथ शासन द्वारा निर्धारित घरेलू व व्यवसायिक दर अनुसार वसूली सुनिश्चित करने कहा। सेन्टर में किए जाने वाले कार्य की सूची बनाकर बोर्ड लगाने कहा। जिससे लगे कि क्या क्या काम होता है, सेन्टर को साफ -सुथरा व व्यवस्थित रखे। जिससे आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उसका लाभ मिले। 
बैठक में स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू सहित एसएलआरएम सेन्टर प्रभारी उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट