राजनांदगांव

सडक़ सुरक्षा माह के 6वें दिन निबंध-रंगोली स्पर्धा
07-Jan-2025 2:55 PM
सडक़ सुरक्षा माह के 6वें दिन निबंध-रंगोली स्पर्धा

राजनांदगांव, 7 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के 6वें दिन मोहला के सामुदायिक भवन में यातायात विभाग द्वारा सोमवार को निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय बढ़ते सडक़ हादसों के कारण एवं निदान पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। साथ ही साप्ताहिक बाजार गोटाटोला में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यातायात नियमों का बाजार में समझाइश दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पीताम्बर पटेल व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के आयोजन में 6वें दिन रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय बढ़ते हुए सडक़ हादसों के कारण एवं निदान पर आधारित है। जिसमें मोहला के आईटीआई कॉलेज एवं सरस्वती शिशु मंदिर, आत्मानंद स्कूल कन्या शाला, कस्तूरबा स्कूल, मोहला के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चलकर भाग लिया और यातायात जागरूकता विषय पर चित्रांकन किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने अपना रंगोली एवं निबंध में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात साप्ताहिक बाजार ग्राम गोटाटोला में यातायात टीम द्वारा पाम्प्लेट, पोस्टर-बैनर लगाकर यातायात नियमों एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाइश दिया गया। साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न करें, कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, नशे की हालात में वाहन न चलाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा अपने कम उम्र के नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें और 16 साल के आयु पूर्ण होने के बाद बिना गियर का लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने दिया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं, नशे की हालात में वाहन ना चलाएं, लर्निंग एवं परमानेंट लाइसेंस बनाने की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया और आज से ही यातायात नियम का पालन करते अपने पालकों को भी घर जाकर यातायात नियमों की जानकारी के बारे में बताएं।

और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है। सभी को समझाईश दिया गया। सडक़ सुरक्षा नियामों को अपनाना है, दुर्घटना से मुक्ति पाना है।


अन्य पोस्ट