राजनांदगांव

बोर्ड परीक्षा की तैयारी, प्रश्न बैंक का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जनवरी। जिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर एवं सकारात्मक करने शनिवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ .बलदेव प्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी स्कूल बसंतपुर में जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे तथा संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों में सहायक संचालक, जिला परियोजना अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक की उपस्थिति में बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की गई। बैठक में जिले में विभागीय कार्य को त्वरित गति एवं तत्परता से करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने अनुभव से कक्षा के माहौल को बेहतर करने एवं शिक्षकों के मध्य आपसी सामंजस्य बढ़ाने, बच्चों को समान रूप से अवसर देने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर और बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों से उनके अनुभव सुने तथा परीक्षा परिणाम को बेहतर करने उनके सुझाव जाने। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्ययोजना बनाने प्राचार्यों को निर्देश दिए। इस दौरान जिले के विभिन्न प्राचार्यों द्वारा अपने अनुभव एवं बातें साझा की गई।
इस अवसर पर जिले द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए बनाए गए प्रश्न बैंक का वितरण किया गया। सभी से यह उम्मीद की गई कि इन प्रश्न बैंकों के माध्यम से पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को मदद मिलेगी और इसका बेहतर लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके इसके लिए सुझाव दिए गए।
लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के अपर संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने कहा कि हमारे प्रयास और मानसिकता बच्चों की परीक्षा के लिए परिणाममूलक होना चाहिए। हमको सब के सहयोग और टीम भावना के साथ स्कूल में काम करने की आवश्यकता है। जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके एवं बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासो से जिले के बच्चों को बेहतर एवं अच्छा लाभ मिल सकेगा। संयुक्त संचालक दुर्ग आरएल ठाकुर ने विस्तार से मूलभूत जानकारी के साथ जमीनी स्तर पर जाकर दिक्कतों को दूर करते पढ़ाई का माहौल बेहतर करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में वातावरण पढ़ाई के प्रति बेहतर होना चाहिए। स्कूल से पालकों को जोडऩे की आवश्यकता है। बच्चों की तैयारी के लिए बच्चों की लगातार उपस्थिति बेहतर रहे। जिससे सभी बच्चों को जिले की कार्ययोजना का परीक्षा परिणाम को बेहतर करने का लाभ मिल सके।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर विस्तार से सभी प्राचार्य से चर्चा की। उन्होंने सभी प्राचार्यों से जिले स्तर पर किए जा रहे हैं तैयारियों को बेहतर करने कहा। उन्होंने जिले एवं विकासखंड में आयोजित किए जाने वाले बोर्ड परीक्षा हेतु कोचिंग, परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न बैंक का निर्माण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों जिसमें अपार आईडी का निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, तथा परीक्षा पर चर्चा एवं विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर बात की। उन्होंने सभी से कार्य को त्वरित एवं पूर्ण मनोयोग से करने कहा।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे, सहायक संचालक संगीता राव, रश्मि सिंह, सहायक संचालक आदित्य खरे द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया और विभाग की योजनाओं की जानकारी के माध्यम से जिले की स्थिति को बेहतर किए जाने का सभी से आग्रह किया गया।