राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। एक युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार बसंतपुर थाना में 10 अक्टूबर को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नवरात्र के अवसर पर अपनी बुआ के घर आई थी। बुआ और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तभी पड़ोस का लडक़ा कन्हैया गोंड दोपहर के समय घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया। प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बसंतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/2024 धारा 74,333 बीएनएस पंजीबद्ध किया। आरोपी की पतासाजी के लिए बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते फरार आरोपी कन्हैया गोड 26 साल को 11 अक्टूबर को दोपहर के समय गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।