राजनांदगांव

राजस्व करों का ऑनलाइन संधारण और वसूली के लिए प्रशिक्षण
11-Oct-2024 4:33 PM
राजस्व करों का ऑनलाइन संधारण और वसूली के लिए प्रशिक्षण

करदाताओं की सुविधा के लिए निगम की नवीन पहल

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शत-प्रतिशत वसूली एवं करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की पहल पर राजस्व डिमांड दुरूस्तीकरण के साथ-साथ राजस्व करों का ऑनलाइन संधारण तथा वसूली हेतु आयुक्त के निर्देश पर उपायुक्त मोबिन अली के नेतृत्व में निगम सभागृह में राजस्व उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षकों तथा राजस्व अमला के लिए गुरुवार को निगम सभागृह में बैक के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

आयुक्त श्री गुप्ता के नेतृत्व में विगत दो माह से डिमांड दुरूस्तीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कर दाताओं के घर व प्रतिष्ठान के पास जाकर मोबाईल के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया गया और पूर्व के डिमांड से मिलान की गई। डिमांड मिलान करने पर भिन्नता पाए जाने पर वर्तमान सत्यपान के आधार पर डिमांड तैयार किया जा रहा है। साथ ही जिन घरों का डिमांड में दर्ज नहीं है, उनका भी सत्यापन उपरांत विवरणी भर दर्ज कराया जा रहा है। मोबाइल के माध्यम से भौतिक सत्यापन उपरांत डिमांड दुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी समय-समय पर आयुक्त गुप्ता, उपायुक्त मोबिन अली तथा राजस्व अधिकारी  अशोक देवांगन द्वारा समीक्षा की जा रही है। 

इस वित्तीय वर्ष में शासन लक्ष्य के विरूद्ध वसूली हेतु एवं करदाताओंं की सुविधा के लिए ऑनलाइन वसूली किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी कडी में गुरुवार को निगम सभागृह में बंैक के अधिकारी ने राजस्व उप निरीक्षक व सहायक राजस्व निरीक्षकों तथा राजस्व अमला को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उनके द्वारा कर्मचारियों को सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर की मांग का ऑनलाइन संधारण करने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही करदाताओं की सुविधा हेतु यूपीआई वालेट, चेक, कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से करों का भुगतान की सुविधा कैसे उपलब्ध कराना है जानकारी दी गयी। 


अन्य पोस्ट