राजनांदगांव

आयुक्त ने डिमांड तैयार कर वसूली करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सफाई निरीक्षण की कडी में बीते दिनों वार्ड नं. 38, 39 व 40 के गांधी चौक, दुर्गा चौक, बांसपाईपारा, सागरपारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जॉच कर सभी कर्मचारी उपस्थित रहने, बिना कारण व स्वीकृति के छुटटी नहीें लेने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सागरपारा एसएलआरएम सेन्टर निरीक्षण कर आयुक्त ने सेन्टर प्रभारी से स्वच्छता दीदीयों की जानकारी लेकर कहा कि सभी स्वच्छता दीदी समय पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने निकले और घर में ही कचरा पृथक करने समझाईस दें तथा घर व व्यवसायिक अलग-अलग निर्धारित दर पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बांसपाईपारा में नाला निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने तथा कलवट का काम शीघ्र चालू कराने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्डो के सभी स्वीकृत कार्य प्रारंभ कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुर्गा चौक, गांधी चौक क्षेत्र के बड़े बिल्डिंगों तथा दुकानों का जायजा लेकर डिमांड से मिलान किया तथा असमानता पाए जाने पर राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन से कहा कि शासन के निर्धारित मापदंड व दर के आधार पर डिमांड तैयार करें तथा उसके अनुसार सभी वसूली प्रभारी वसूली करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कई घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ऐरिया एवं डिमांड में भिन्नता है, जिसके कारण लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पा रही है, यह गंभीर मसला है। उन्होंने राजस्व अधिकारी से कहा कि भौतिक सत्यापन कर सही डिमांड तैयार कर डिमांड के अनुरूप वसूली करावे, अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वसूली हेतु टीम गठित करें। उन्होंने दुर्गा चौक स्थित अरिहंत ज्वेलर्स व अतिशय ज्वेलर्स के संचालक द्वारा करों का भुगतान नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी करने कहा, नोटिस उपरांत भी उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर दुकानें सील करने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन करदाताओं द्वारा करो का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनका नल विच्छेदन एवं दुकानें सील करने की कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान राजेश मिश्रा, तिलक राज धु्रव, आयुषी सिंह, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू, कीर्तन साहू, मिलिन्द रेड्डी तथा स्वास्थ्य व राजस्व अमला उपस्थित था।