राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 अगस्त। युगांतर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। बच्चों ने बढ़ता भारत बदलता भारत की थीम पर आधारित छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा गीत को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
लगभग 130 बच्चों के समूह ने नृत्य शिक्षक प्रवीण राजन के मार्गदर्शन में अपनी शानदार नृत्य कला को प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इन बच्चों को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रनिंग शील्ड तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी है।