राजनांदगांव

शिक्षक की बाईक आग के हवाले
18-Aug-2024 12:47 PM
शिक्षक की बाईक आग के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
जिले के गैंदाटोला क्षेत्र के कोलिहालमती में एक शिक्षक की मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने पुलिस से शिकायत की है।

कोलिहालमती के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ  केदारनाथ जोगी की मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। 16 अगस्त को स्कूल में छुट्टी होने के बाद शिक्षक अपने किराये के मकान में सोने के लिए चला गया। रात करीब 11 बजे मकान मालिक  लखन चंद्रवंशी ने शिक्षक को आवाज देकर मोटर साइकिल में आग लगने की जानकारी दी। 

आग को बुझाने के लिए शिक्षक ने मकान मालिक और अन्य लोगों की मदद ली, तब तक मोटर साइकिल पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। मोटर साइकिल की कीमत 30 हजार रुपए है। शिक्षक ने पुलिस से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

सहायक शिक्षक केदारनाथ बेलगांव के रहने वाले हैं। इस मामले में आपसी रंजिश की आशंका के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। शिक्षक की मोटर साइकिल  को जलाने के पीछे कुछ संदिग्धों पर पुलिस को शक है। जांच के बाद दोषियों को पकडक़र कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट