राजनांदगांव

मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य साझा किया - मधुसूदन
19-Jun-2023 5:23 PM
मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य साझा किया - मधुसूदन

 मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। शहर भाजपा के दक्षिण मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र क्र. 5 लखोली व बूथ क्र. 61 सेठीनगर में बूथ कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों के साथ मन की बात कार्यक्रम का संवाद श्रवण करने  पूर्व सांसद मधुसूदन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष चंद्रिका साहू, शक्तिकेन्द्र संयोजक अशोकादित्य श्रीवास्तव, पार्षद सीताबाई डोंगरे, किशुन यदु, भाजपा नेतागण आशीष डोंगरे, प्रखर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 102वां संस्करण सफलतापूर्वक प्रसारित हो चुका है। प्रधानमंत्री ने आज अपने मन की बात में मुख्य रूप से क्षयरोग को देश के लिये बहुत बड़ी चुनौती बताते 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य साझा किया। इसके लिए पीएम मोदी ने जनभागीदारी को सबसे बड़ी ताकत बताते निकक्षय मित्र अभियान की जानकारी दी। इस अभियान में देश के 85000 के लगभग निकक्षय मित्रों ने 10 लाख से अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें टीबी से लडऩे में सहायता कर करे हैं। 

उन्होंने देशवासियों से 20 जून को आयोजित एवं पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान रखने वाली रथयात्रा के आयोजन में एवं 21 जून को विश्व योग दिवस के आयोजन में सहभागी बनने का आह्वान किया। अपने संवाद के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जून को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला दिवस बताया, जिस दिन देशवासियों पर इमरजेंसी थोपा गया था।

उन्होंने देश की आजादी को खतरे में डालने वाली इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर लिखी पुस्तकों का जिक्र करते इस घटना के बारे में जानकारी रखने और सचेत रहने का देशवासियों से आग्रह किया।

 


अन्य पोस्ट