राजनांदगांव

शादी करने से किया इंकार, पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसे डोंगरगढ़ थाना में 18 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न्यायालय में पेश कर उप जेल डोंगरगढ़ में दाखिल किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने रायपुर के उरला थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जवाहर जयसवाल निवासी मजेठी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश निवासी के साथ वह रायपुर के धागा फैक्ट्री में एक साथ काम करने के दौरान जान-पहचान होकर प्रेम-संबंध हुआ था। इसी बीच आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर कई जगहों में रेप किया, जब शादी करने की बात आई तो आरोपी शादी से इंकार करते अपने निवास रायपुर से फरार हो गया था। प्रारंभिक घटनास्थल रेल्वे स्टेशन के पास लॉज डोंगरगढ़ का होने से असल अपराध क्रमांक 285/23 धारा 376, 376 (2) एन 506-बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु आरोपी के मूल निवास उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। पुलिस टीम ने अपने सूझबूझ से आरोपी के निवास स्थान में दबिश देकर आरोपी जवाहर जयसवाल को पकडऩे में कामयाबी मिला, जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना डोंगरगढ लाए।
आरोपी से दिनांक समय हुए घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे थाना डोंगरगढ़ में 18 जून को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड न्यायालय पेश कर उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया गया।