राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। तीन आरोपियों से शहर के अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने 126 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 427/23, 428/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप क्र. 429/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों व अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 17 जून को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें आरोपी जीतू साहू 27 साल निवासी सुंदराबाड़ी कन्हारपुरी के कब्जे से म्युनिसिपल स्कूल के पीछे 56 पौवा देशी प्लेन शराब, कोमल विश्वकर्मा 50 साल निवासी कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के कब्जे से तिरंगा चौक तालाब पार के पास कन्हारपुरी में 48 पौवा देशी प्लेन तथा आरोपी डोमन बंजारे 30 साल निवासी जैतखाम चौक वार्ड नं. 34 कन्हारपुरी राजनांदगांव के कब्जे से रायपुर नाका तुलसी टावर होटल के पीछे में 22 पौवा देशी प्लेन को जब्त किया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 427/23, 428/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप क्र. 429/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।