राजनांदगांव

कांग्रेस राज में की जा रही है लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या - मधुसूदन
19-Jun-2023 4:27 PM
कांग्रेस राज में की जा रही है लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भाजपा द्वारा 12 से 19 जून तक मरीजों के कल्याण हेतु आयोजित समस्या एवं सुझाव शिविर की सफलता से घबराकर शासन प्रशासन ने दमनकारी रूख अपनाते एमसीएच प्रांगण से भाजपा के शिविर के पंडाल को प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग कर बलपूर्वक हटवा दिया है, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इसे कांग्रेस राज में की जा रही लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करार दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के नेताओं की चमचागिरी की पराकाष्ठा करते जनता के सेवक अब जनता के हित से एवं अपने कत्र्तव्य से मुंह मोडऩे लगे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विगत 4 दिनों से लगातार मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन तीन-तीन घंटों तक घूम-घूम कर मरीजों से फीडबैक लेकर यहां की अव्यवस्था को दुरूस्त करने शिविर चलाया जा रहा था, जिसे जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था और एमसीएच प्रबंधन के कार्यशैली में भी सकारात्मक सुधार मरीजों को अनुभव हुआ है। अब यहां स्टाफ  भी टाईम पर आ रहा है, लोगों को समय पर दवाएं भी मिल रही है। चिकित्सकों एवं स्टाफ के व्यवहार में भी नरमी आयी है और मरीजो की समुचित देखभाल भी हो रही है। जिसका श्रेय मरीजों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है, जो कांग्रेसी नेताओं को हजम नहीं हो रहा ह। जिसके कारण शासन प्रशासन द्वारा इस जनकल्याण की भावना से आयोजित शिविर को रोकने भाजपा का पंडाल उखाड़ा गया है। 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास करने वाले कतिपय कांग्रेसी नेता के बयान पर पलटवार करते कहा है कि जो लोग भाजपा पर मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर चार साल मौन साधे रहने का आरोप लगा रहे हैं, उनके बयान से भी यह बात स्वयमेव प्रमाणित हो रही है कि मेडिकल कॉलेज में विगत चार सालों में कांग्रेस शासनकाल में अव्यवस्था एवं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिसे अब भाजपा सुधारने का सद्प्रयास कर रहीे है। 


अन्य पोस्ट