राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने दी सरकारी स्कूलों को नई पहचान - निखिल
19-Jun-2023 4:22 PM
भूपेश सरकार ने दी सरकारी स्कूलों को नई  पहचान - निखिल

राजनांदगांव, 19 जून। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों के प्रारंभ होने से जहां गरीब और कमजोर तबके के प्रतिभावान बच्चों के पालकों को निजी स्कूलों की महंगी फीस से काफी राहत मिली है। वहीं इन स्कूलों में नाममात्र की फीस पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधाओं के साथ शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों को नई पहचान दे दी है। श्री द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य राज्यों के विद्यार्थियों से पीछे न रहे।


अन्य पोस्ट