राजनांदगांव

जीवित पशुओं की निर्यात नीति के विधेयक वापस लेने की मांग
19-Jun-2023 4:21 PM
जीवित पशुओं की निर्यात नीति  के विधेयक वापस लेने की मांग

राजनांदगांव, 19 जून। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जीवित पशुओं की निर्यात नीति के विधेयक को वापस लेनेकी मांग की। श्री ओस्तवाल ने कहा कि जीवित पशुओं का जो निर्यात करने का विधेयक जो केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है, इसलिए इस मामले को प्रधानमंत्री गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल रोक लगाएं।


अन्य पोस्ट