राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। जिले में प्रशासनिक आतंकवाद हावी होने का आरोप लगाते भाजपा नेता मधुसूदन यादव ने ज्वलंत उदाहरण के रूप में ग्राम जंगलेसर में खनन माफियाओं के शिकायत पर जल संसाधन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को परेशान किए जाने की घटना का उल्लेख किया है।
उन्होंने ग्रामवासियों की पीड़ा को बयान करते बताया कि ग्राम जंगलेसर के एनीकट की मरम्मत हेतु ग्रामवासियों द्वारा विगत 4 सालों में लगातार कांग्रेस शासन में कई असफल प्रयास किए गए। जिसके बाद अंतत: ग्रामवासियों ने थक हारकर जनसहयोग से श्रमदान कर एनीकट मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया।
उक्त जनहित का कार्य रेत तस्करों को रास नहीं आया और उनके द्वारा जल संसांधन विभाग एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को अपने हाथ की कठपुतली बनाकर जंगलेसर के ग्रामवासियों को प्रताडि़त किया जा रहा है।
भाजपा नेता मधुसूदन ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के दबाव में जंगलेसर एनीकट मरम्मत कार्य को रोकने में प्रशासन जुटा हुआ है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि एक ओर जल संसाधन विभाग जंगलेसर में श्रमदान एवं जनसहयोग से किए गए एनीकट मरम्मत कार्यों को विभागीय कार्य बताकर फर्जी बिल भुगतान कराने के चक्कर में है, तो दूसरी ओर खनिज विभाग खनन माफिया का विरोध करने वाले ग्रामवासियों को अवैध उत्खनन के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
इस प्रकरण में जल संसाधन विभाग द्वारा विभागीय मद से उक्त एनीकट के मरम्मत कार्य का दावा किया जा रहा है, किन्तु मरम्मत कार्य हेतु किस-किस मद से कितनी-कितनी राशि स्वीकृत करके कब-कब, किस कार्य एजेन्सी द्वारा मरम्मत कार्य करवाया गया है। इसके संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी नहीं दी जा रही है।