राजनांदगांव

अपने हाथों से भक्त खीचेंगे रथ, जगह-जगह होगा भव्य स्वागत
राजनांदगांव, 19 जून। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को श्रद्धाभक्ति के साथ कल 20 जून को शहर में निकलेगी। रथयात्रा को भव्य स्वरूप में मनाए जाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। शहर के गांधी चौक स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ के मंदिर से दशकों से रथयात्रा निकालने की परंपरा है। मंदिर के सामने पारंपरिक भव्य रथ की साज-सज्जा भक्तों द्वारा पिछले एक सप्ताह से की जा रही है। जिसमें बैठकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।
श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा के अनुसार गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में कल 20 जून को सुबह 8 बजे से भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जाएगाा। दोपहर 2 बजे भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं सुदर्शन चक्र को भव्य रथ में विराजित किया जाएगा। पूजा-आरती के पश्चात रथ की रस्सी को भक्तों द्वारा अपने हाथों से खींचकर रथयात्रा 2.30 बजे प्रारंभ होगी। इस दौरान विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देते आगे बढ़ेंगे। साथ ही गजामुंग का प्रसाद वितरण होगा।
रथयात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जूनीहटरी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचेगी। यहां भगवान जगन्नाथ का स्वागत पारंपरिक सनातन संस्कृति के अनुसार किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक श्रीराम जानकी मंदिर में ही विराजेंगे। आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक भगवान का रथ इसी मंदिर के द्वार पर खड़ा रहेगा। एकादशी के दिन भगवान पुन: अपने रथ पर विराजमान होकर बाजे गाजे के साथ अपने गांधी चौक स्थित मंदिर में पधारेंगे।