राजनांदगांव

महाबलेश्वर से लौट रहे लिपिक और एक रिश्तेदार की नागपुर में सड़क हादसे में मौत
19-Jun-2023 11:52 AM
महाबलेश्वर से लौट रहे लिपिक और एक रिश्तेदार की नागपुर में सड़क हादसे में मौत

लिपिक नांदगांव के बघेरा स्कूल में था पदस्थ, पत्नी और अन्य घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
नांदगांव के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षा विभाग के लिपिक और उसके एक रिश्तेदार की नागपुर के नजदीक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में लिपिक की पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी जख्मी हुए हैं। लिपिक की मौत की खबर से शिक्षा विभाग में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक बघेरा हाईस्कूल में  पदस्थ द्वितीय श्रेणी के लिपिक बृजेश गोन्नाडे अपनी पत्नी और गढ़चिरौली में रहने वाले रिश्तेदारों के संग महाबलेश्वर दर्शन करने गए थे। रविवार तड़के नागपुर के नजदीक उनकी कार एक डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में लिपिक बृजेश गोन्नाडे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल हालत में अस्पताल में दाखिल गोन्नाडे के पत्नी की सहेली का पति भी गुजर गया।  

बताया जा रहा है कि बृजेश गोन्नाडे पत्नी एवं बच्चे के साथ नागपुर से आगे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर गए थे। राजनांदगांव वापसी के दौरान नागपुर के पास उनकी कार एक डिवाईडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार ड्राईवर चला रहा था। ड्राईवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं बगल वाली सीट पर बैठे बृजेश गोन्नाडे की मौके पर ही मौत हो गई। पिछली सीट पर बैठी उनकी पत्नी के पैरों में गंभीर चोट आई है। उसी सीट पर बैठी एक बच्ची को मामूली चोट पहुंची है। इधर आज सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा स्थानीय तुलसीपुर निवास से मुक्तिधाम के लिए निकाली गई, जहां उनकी अंत्येष्टि की गई।


अन्य पोस्ट