राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 जून। महापौर हेमा देशमुख ने शनिवार को वार्ड नं. 46 बसंतपुर में विकास कार्यों के तहत नाला, नाली व सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, दुलारीबाई साहू, शेखर यादव, सचिन टुरहाटे व दीनू साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम अति आवश्यक सेवा बिजली, पानी, सफाई के अलावा नागरिकों की सुविधा के लिए रोड नाली निर्माण तथा सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण आदि कार्य करता है।
इसी कड़ी में आज बसंतपुर में नाला, नाली सहित सीमेंट रोड निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप मरकाम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।