राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 जून। नगर निगम कार्यालय में शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कमरे एवं निगम परिसर की सफाई कर फाईलों का संधारण किया।
प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से अपने कार्यालयों की सफाई एवं दस्तावेज का संधारण करने कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत निगम के समान्य प्रशासन, महापौर व अध्यक्ष कार्यालय, लोककर्म, राजस्व, राशन कार्ड विभाग, स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्ष की सफाई की तथा सभागृह, निगम परिसर में सफाई कर कचरा उठाया गया। साथ ही कार्यालय के दस्तावेजों का संधारण भी किया गया। इसके अलावा परिसर एवं निगम के उद्यान से छिल्ली पन्नी उठाकर, कटीली झाडियां एवं घास काटा गया। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि अवकाश के दिन माह के तीसरे शनिवार को कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने के अनुक्रम में आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर नगर निगम में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया गया और फाईलों का संधारण किया गया।