राजनांदगांव

रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
18-Jun-2023 8:31 PM
रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

 राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जून। आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से प्रशिक्षित कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 जून को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों सहित आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें शासन की योजनाओं को सोशल मीडिया व जनसंपर्क के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने व भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ व दुष्प्रचार का सामना कैसे किया जा, यह बताया गया।

इसी कड़ी में राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम से सभी नेताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

आगामी चुनाव में निश्चित ही वे राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े की सोच व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भरोसे के नेतृत्व के साथ चुनाव लड़ेंगे और अबकी बार 75 पार के नारे को यथार्थ करेंगे।


अन्य पोस्ट