राजनांदगांव

जीवन कॉलोनी में उद्यान निर्माण का भूमिपूजन
18-Jun-2023 8:30 PM
जीवन कॉलोनी में उद्यान निर्माण का भूमिपूजन

राजनांदगांव, 18 जून। वार्ड विकास की कड़ी में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड 45 स्थित जीवन कॉलोनी के पास राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 14  लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद गगन आईच व पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे उपस्थित थे। महापौर ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जीवन कालोनी में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उद्यान में बाउंड्रीवाल, पाथवे निर्माण के अलावा विद्युतीकरण सहित ओपन जीम लगाया जाएगा, जहां वार्डवासी मनोरंजन करने के साथ प्रात:कालीन भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट