राजनांदगांव

गुणवत्ता के साथ करें निर्माण
10-Jun-2023 4:12 PM
गुणवत्ता के साथ करें निर्माण

आयुक्त ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जून। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम सीमाक्षेत्र में चल रहे विकास कार्य एवं एजुकेशन हब का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सर्वप्रथम पेंड्री मेडिकल कॉलेज रोड में नाली व रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाली, सडक़ व डिवाईडर निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित उप अभियंता प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करें। एजुकेशन हब निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निर्माण की जानकारी ली गई।

कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए डीएमएफ. योजनांतर्गत एजुकेशन हब का निर्माण किया जा रहा है, जहां कान्फ्रेंस हाल, लाईब्रेरी, युवक एवं युवतियों के रहने के लिए अलग-अलग हास्टल व पार्किंग आदि बनाया जा रहा है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त गुप्ता ने कहा कि निर्माण कार्य में समय-सीमा का ध्यान रखा जाए और कार्य में तेजी लाकर अविलंब पूर्ण कराया जाए, ताकि इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल सके और वे प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर मुकाम हासिल कर सके।

आक्सीजोन को करें संवारने का काम

आयुक्त श्री गुप्ता शिवनाथ नदी के किनारे स्थित ऑक्सीजोन का निरीक्षण किया और ऑक्सीजोन में कट रहे पेड़ को देख वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इसकी देखरेख करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में ऑक्सीजोन में पेड़ लगाएं, उसका संरक्षण करें, पेड़ कटने की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए रखवाली करें। ऑक्सीजोन को संवारने का कार्य करें, ताकि लोग हरे भरे स्वच्छ वातावरण में घूमकर आनंद ले सके। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी, उप अभियंता दिलीप मरकाम उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट