राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के मेढ़ा में वैवाहिक समारोह से गायब हुआ था मृतक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मेढ़ा क्षेत्र के एक नहर में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने परिस्थितिजन्य के आधार पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हत्या के शक के तहत मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेढ़ा के एक नहर में अज्ञात युवक का शव राहगीरों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान को लेकर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने कोमेश साहू निवासी लालबहादुर नगर के रूप में मृतक की शिनाख्ती की। बताया जा रहा है कि मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट चिचोला पुलिस चौकी में दर्ज है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या होने की आशंका जाहिर करते अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। मृतक के शरीर में चोंट के निशान मिले हैं। वहीं खून के धब्बे भी मौके में मिले हैं।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मेढ़ा के पास मिले शव की पहचान हो गई है। हत्या के आधार पर छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक फार्मेसी का छात्र था और वह अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था। तीन दिन पहले वह लाल बहादुर नगर से डोंगरगढ़ निकला था। दोस्तों के साथ एक शादी में जाने की जानकारी परिजनों को दी थी। 4 अप्रैल तक नहीं लौटने के बाद परिजनों ने चिचोला पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 5 अप्रैल को युवक का शव नहर में मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।