राजनांदगांव

सट्टा लिखने वाला आरोपी पकड़ाया
13-Feb-2023 5:04 PM
सट्टा लिखने वाला  आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी
। अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 450 रुपए जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश के तहत 11 फरवरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि साहू पान ठेला के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक रामअवतार ध्रुव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते थाना छुरिया से पुलिस स्टॉप रवाना कर तस्दीक किया, जहां रूपेंद्र नेताम 32 वर्ष निवासी कुमर्रा छुरिया थाना छुरिया द्वारा सट्टा लिख रहा था, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला पेन एवं नगदी रकम 450 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 78/23 धारा 4(क) पंजीबद्ध किया गया है।

 


अन्य पोस्ट