राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी। शहर के विभिन्न वार्डों के बूथों में पहुंचकर लगातार कांग्रेसजन भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य व समृद्ध भारत के निर्माण का संदेश लेकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से हर बूथ, हर घर तक पहुंचे रहे।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि दक्षिण ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में दक्षिण ब्लॉक के बूथ क्रमांक 35, 36 एवं 39 वार्ड 44 कमला कालेज के पास से निकली जो कौरिनभांठा, शिव कालोनी, आदिवासी कालोनी, यादव गली, सतनामी पारा, आर्शीवाद कालोनी, महेश नगर, गांधी नगर होते हुए खान नर्सिंग होम के पास यात्रा का समापन हुआ। यात्रा लगभग 8 किमी चली। यात्रा में पूर्व पार्षद विक्रमा नेताम, कमलू नेताम, कौशिल्या राय, जंतरी राय, पदमा राय, सतवंती बाई, सरोज देवांगन, गणेशिया बंजारे, सुरजौतिनबाई व मिलापा शामिल रहे।


