राजनांदगांव

अवैध फार्मेंसी कंपनियों से दवा एजेंसी संचालकों को हो रहा नुकसान
13-Feb-2023 2:02 PM
अवैध फार्मेंसी कंपनियों से दवा एजेंसी संचालकों को हो रहा नुकसान

जिला दवाई संघ ने पत्रकारवार्ता में ऑनलाइन दवाई खरीदी से हो रहे घाटे पर जताई चिंता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
राजनांदगांव जिला विक्रेता संघ ने अवैध फार्मेंसी कंपनियों से दवा एजेंसी संचालकों को रहे नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है।

राजनांदगांव जिला विक्रेता संघ अध्यक्ष और सीसीडीए संगठन सचिव देवव्रत गौतम ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि ऑनलाईन दवाई खरीदी से बड़ी फार्मेंसी कंपनियों का व्यापार में एकाधिकार बढ़ रहा है। इससे फार्मेंसी के विद्यार्थियों को रोजगारमूलक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में हर साल 5 हजार से ज्यादा विद्यार्थी फार्मेसी कोर्स कर दवा कारोबार से जुड़ रहे हैं, इन विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 से ज्यादा फार्मेंसी कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा ऑनलाइन दवा बिक्री से नशीली दवाईयों के कारोबार फैलने का भी अंदेशा है। वहीं दवा कारोबार में बडी कंपनियों के एकतरफा दबदबे का भी खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे नकली दवाईयां की खपत भी बढ़ सकती है। इसके रोकथाम के लिए उचित प्रयास होना चाहिए। राजनंादगांव जिला दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष दशरथ शर्मा, राजनांदगांव विक्रेता संघ पूर्व अध्यक्ष अतुल जैन, रोमेश शर्मा एवं अन्य लोग शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट