राजनांदगांव

भदौरिया चौक में चाकू लहराता युवक पकड़ाया
07-Feb-2023 12:51 PM
भदौरिया चौक में चाकू लहराता युवक पकड़ाया

कोतवाली पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
कोतवाली पुलिस ने शहर के भदौरिया चौक में मंगलवार सुबह एक युवक को तलवार लहराते गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भदौरिया चौक के पास एक युवक चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर जितेन्द्र उर्फ जीतू साहू को चाकू लहराते गिरफ्तार किया।

युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को एक नग धारदार हथियार मिला। आज सुबह व्यस्तम चौक माने जाने वाले भदौरिया चौक में युवक ने चाकू लहराकर कुछ लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते युवक को गिरफ्तार कर 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
 


अन्य पोस्ट