राजनांदगांव

डीपीएस 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
06-Feb-2023 3:52 PM
डीपीएस 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

छात्र-छात्राओं ने प्रकट किया अनुभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
देहली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को 11वीं के छात्रों ने विदाई दी। इस अवसर पर शाला के निर्देशकगण एवं प्राचार्य निर्मला सिंह ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ भाई-बहनों का अभिनंदन किया। उनके स्वागतार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को प्रकट किया, जो लंबे अरसे से विद्यालय में सीखा और समझा था।

शाला के निर्देशक अभिषेक वैष्णव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का अविस्मरणीय पल है, जहां हमें गुरूओं के मार्गदर्शन में अपने जीवन को संवारने अवसर मिलता है। इसका पल-पल सदुपयोग करें, तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। आप लोग जीवन में आगे बढ़ें, यही हमारी शुभकामनाएं है।

प्राचार्य निर्मला सिंह ने छात्रों को जीवन में आगे बढऩे शुभकामनाएं दी। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने बड़े भाई-बहनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यार्थी परिषद की कल्चरल सेक्रटरी अस्मिका गोलछा ने वोट ऑफ  थैंक्स दिया।
 


अन्य पोस्ट